बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान काफी तल्ख दिखे। जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में रणनीति बनाकर कुख्यातों के विरुद्ध कार्रवाई करें। जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर अभी से रणनीति तैयार करें।
बैठक में एसपी ने चुनाव की बारीकियों को भी समझाया। एसपी ने कहा कि जिन थानों के द्वारा सीसीए लगाए जाने को लेकर सूची नहीं दिया गया है वे अविलंब सूची जमा कर दें। कुख्यातों को जल्द से जल्द चिन्हित करें। एसपी ने कहा कि जो बदमाश जेल में बंद हैं और पेशी के दौरान परिजनों से मिलते है तो उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। एसपी ने बताया कि अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है और 200 से ज्यादा का नाम गुंडा पंजी में अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि गत अगस्त माह में विभिन्न मामलों में संलिप्त 200 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसे रोकने के लिए सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बैठक के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई और ससमय कांडों का निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, ओएसडी राजेन्द्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित जिला के सभी थाना एवं ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
