सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार को किशनगंज एसपी डॉ. इमानुल हक मेंगनू ने सदर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ लंबे समय तक विभिन्न कांडों के निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक की। करीब पांच घंटे तक चली इस बैठक में एसपी ने विभिन्न वादों के आईओ को कई दिशा-निर्देश के साथ जल्द से जल्द कांड के निष्पादन करने की हिदायत दी। एसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान वादों के निष्पादन में बरती गई खामियों को देख जांचकर्ता पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई। एसपी ने सदर थाना के केस से संबोधित जांचकर्ता को बारी-बारी से बुलाकर संबंधित वाद की जानकारी बारीकी से ली और सभी पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान कई जांचकर्ता केस संबंधित एसपी के सवाल के जवाब नहीं दे सके। एसपी ने पहली समीक्षा होने के कारण उनपर कार्रवाई नहीं कर कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में सुधार लाने की बात कही। एसपी ने कहा कि अगली समीक्षा में यदि जांच में कमी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसपी ने बताया ये रूटीन काम है। सभी थानों के केस की समीक्षा की जाएगी। यह हमारी पहली समीक्षा थी। इस दौरान कई जांचकर्ता के जांच में कमी पाई गई है। उन्हें कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी गई है। सुधार नहीं लाते हैं तो अगली बार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी वाद में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और निर्दोष नही फंसेगें।