शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में शराबबंदी कानून को फिर से प्रभावी बनाए रखने के लिए एसपी कुमार आशीष ने कोचाधामन से नए अभियान का आगाज किया। इस बाबत उन्होंने प्रखण्ड मुख्यालय में थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार और दफ़ादारों के साथ मैराथन बैठक की है और सम्बंधित क्षेत्र में शराब तस्करी और उत्पादन रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान एसपी कुमार आशीष ने शराब न पीने और न किसी को प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई है। कार्यक्रम में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, एसएचओ सुमन कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।