बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने फिट इंडिया क्विज का प्रीलिम्स राउंड का रिजल्ट बेवसाइट पर जारी कर दिया है। राज्य के 38 जिले के 856 सरकारी और निजी स्कूलों के 1906 विद्यार्थी शामिल हुए।
प्रीलिम्स राउंड में 11 जिलों के 16 विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इनमें किशनगंज जिला के दो विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत 12 वीं की छात्रा आयशा प्रवीण और बेथेल मिशन, किशनगंज की छात्रा सानिया नाज शामिल हैं। फिट इंडिया क्विज का प्रीलिम्स राउंड में आयशा प्रवीण को सूबे में पांचवां स्थान और सानिया नाज को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने बताया कि एनटीए राउंड में चयनित होने वाले विद्यार्थी आयशा प्रवीण और सानिया नाज को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। एनटीए राउंट में चयनित स्कूलों को 15 हजार रुपए और अभ्यर्थी को एक हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। एनटीए राउंड में किशनगंज जिला के 22 स्कूलों से 77 प्रतिभागी शामिल हुए थे। राज्य स्तरीय राउंड में चयनित स्कूलों को 2.50 लाख रुपए और अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए मिलेंगे। प्रथम उपविजेता स्कूलों को एक लाख रुपए और अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा द्वितीय उपविजेता स्कूल को 50 हजार रुपए और अभ्यर्थी को पांच हजार रुपए मिलेंगे। वहीं जेएनवी के वरिष्ठ शिक्षक अजित कुमार ने बताया कि प्रीलिम्स राउंड के दोनों विजेता विद्यार्थी (आयशा प्रवीण और सानिया नाज) राज्य स्तरीय क्विज में हिस्सा लेंगे। यहां जीतने वाले राज्यों की टीम नेशनल राउंड क्विज में हिस्सा लेंगे। नेशनल राउंड क्विज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल से लेकर अन्य राष्ट्रीय चैनल पर किया जाएगा। नेशनल राउंड में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होगा।