विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के खगड़ा वार्ड नंबर 22 में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल किया गया।अग्निशमन प्रभारी विजेंद्र कुमार की नेतृत्व में विभाग के जवानों ने अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर जवानों ने सिलिंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का तरकीब लोगों को सिखाया। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर बड़ी घटना को रोका जा सकता है। अभी हवा की गति तेज है, ऐसे में खुले में खाना बनाते समय पानी अवश्य रखे। संभव हो तो ज्वलनशील कपड़ा जैसे नायलॉन, ऊन का कपड़ा पहनकर आग के पास नहीं बैठें। वहीं प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन पदाधिकारी के अलावा अग्निशमन दल बल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।