विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
टेउसा स्थित कैलाश चौक के समीप तोहिद क्लीनिक फैमिली नर्सिंग होम की छत पर मिला भारी मात्रा में शराब। पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक को किया गिरफ्तार। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात कैलाश चौक स्थित दानीश मार्केट मे तोहिद क्लीनिक फैमिली नर्सिंग होम के छत से 25 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया है। मामले में उक्त क्लिीनिक के संचालक तौहीद आलम पिता मो मुस्तक बालुचुका निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई मे जुटे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस मकान संचालक के विरूद्ध भी कार्रवाई की तैयारी में जूट गई है। पुलिस मकान संचालक का पता लगा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उक्त नर्सिंग होम में शराब किस परिस्थिति में आया। पुलिस की माने तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। ऐसे में उक्त मकान में शराब की बरामदगी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है। वही जिस समय पुलिस के द्वारा वहां छापेमारी की जा रही थी। उसी समय एक चार पहिया वाहन भी वहां खड़ी थी। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि काले रंग की उक्त कार किस परिस्थिति में वहां खड़ी थी और किस परिस्थिति में वहां से गुजरी।
पुलिस इस मामले में भी कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। वही पुलिस मामले में कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। कॉल डिलेट खंगाले जाने से कई मामले स्पष्ट होंगे और कई अन्य नामों का भी खुलाशा हो सकेगा। पुलिस जिस जगह से शराब बरामद किया है वहां से महज एक किमी की दूरी पर बंगाल सीमा शुरू हो जाता है ऐसे में नर्सिंग होम संचालक क्या नर्सिंग होम के आर पर कहीं शराब का धंधा तो नहीं कर रहे थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रहे हैं। सूत्रों की मानो तो उक्त मार्केट एंट्री माफिया गिरोह के मुख्य सरगना के पत्नी के नाम से था जो कुछ समय पूर्व अपने ही एक रिश्तेदार को बेच दिया था। वहीं इस मामले में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई कर शराब जब्त किया गया है। इस मे कई अन्य नाम भी सामने आये हैं। जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी। बताया कोई कितने भी रसूख वाला हो बख्शा नहीं जायेगा। शराब का मामला अत्यंत गंभीर है और उत्पाद अधिनियम के सूसंगत धाराओं के अंतर्गत कारवाई की जायेगी।