विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के दौला पंचायत में हो रही महानंदा नदी कटाव के स्थायी निदान को लेकर निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम। किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत के मंझोंक गांव में प्रतिवर्ष हो रही महानंदा नदी कटाव की समस्या का स्थाई रूप से समाधान करने के लिए जिला पदाधिकारी डॉ प्रकाश के निर्देशानुसार जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता आफाक अहमद के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने संयुक्त रूप से कटाव स्थल का निरीक्षण किया। वहीं समाजसेवी तबरेज आलम ने उपस्थित अधिकारियों को महानंदा नदी से प्रतिवर्ष हो रही तबाही तथा जन समस्याओं से अवगत कराते हुए नदी के मंझोंक चौक से लेकर डूबा नगर तक स्थायी रूप से बांध निर्माण कराने की मांग किया। निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों को कटाव रोकने के लिए योजना तैयार करने का रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिए जाने का आश्वासन दिया।