विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज के एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी का तबादला उनकी जगह गौतम कुमार को किशनगंज का नए एसडीपीओ बनाया गया है। गौतम कुमार इससे पूर्व बीएमपी 5 पटना में डीएसपी के पद पर पदस्थापित थे।वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी बीएमपी 17 बोधगया के डीएसपी बनाये गए है।
तबादले की अधिसूचना मंगलवार शाम को जारी की गई थी। तत्कालीन एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी लगातार तीन वर्षो तक किशनगंज में बतौर एसडीपीओ अपनी सेवा दे चुके हैं। कोरोना काल के दौरान ही इनकी पदस्थापना किशनगंज जिले में हुई थी।उस समय इनका कार्यकाल भी सराहनीय रहा था।
