सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान व उनके पुत्र के मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने गुरुवार को किशनगंज सदर थाना को आवेदन देकर सूचना दर्ज करवायी है दर्ज सूचना के अनुसार 22 मार्च को नगर परिषद अध्यक्ष के मोबाईल 7979868624 पर व 5 अप्रैल को उनके पुत्र के मोबाईल नंबर 9883751327 पर कॉल आया। जिसमें विभिन्न प्रकार का अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि इस प्रकार का कॉल आने के बाद वे थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जो भी दोषी हैं उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
