बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार के किशगनंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थरघटी के केचना गांव में मंगलवार की देर शाम पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मामले में पति महफूज आलम ने पत्नी से किसी बात के विवाद में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद खुद घर के बाहर जाकर आम के बगीचा में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। घटना की जानकारी देते हुए एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने बताया कि मामले की जांच में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रथम दृष्टया में घटना का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। हालांकि इस मामले ग्रामीण चुप्पी साधे हुए हैं। घटना बाद मृतक पति-पत्नी का दस वर्षीय पुत्र का रोक-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद सभी अचंभित हैं। मामले में पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच में जुट गई है।