शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर थाना के प्रेमपुल के पास गैस एजेंसी के कर्मचारी से कुछ लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपए गैस एजेंसी के कर्मचारी से छीन कर फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया। आगे कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।