शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने सुरजापुरी मिट्टी के लाल श्री अनिल बसाक जिन्होंने यूपीएससी 2020-21 परीक्षा में पूरे भारत में 45 वां रेंक हासिल कर किशनगंज सहित बिहार का नाम रौशन किया,आज उनके आवास किशनगंज पहुंच कर बुके देकर और उनके पिता जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके सफतला पे माननीय सांसद जी काफी गौरवान्वित महसूश किया।
