Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिला अपराध मुक्त बनाने में पुलिस-प्रशासन की मदद करें – एस.पी.

Jul 26, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज

किशनगंज जिले में पिछले 3 महीने में एक दर्जन से ज्यादा चेन-छिनतई की घटना रिपोर्ट हुई है.पुलिस ने कार्रवाई भी की है, आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए हैं,कुछ बरामदगी भी हुई है.परन्तु ये घटनाएँ अभी भी रुक नहीं रह रही है.तहकीकात में पता चला है की ज्यादातर मामलों में सीमावर्ती बंगाल से बाइकर आते हैं,शहर के चौक-चौराहों,सब्जी बाज़ार और धार्मिक स्थलों के पास चेन छिनतई की घटना को अंजाम देते है और विशेषकर महिलाओं से चेन छीन कर फरार होने में सफल हो जाते हैं.

किशनगंज पुलिस आप सभी से अपील करती है की अगर किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके एरिया का नहीं प्रतीत हो,तेज़ चलनी वाली बाइक (अपाचे,पल्सर,हौंडा इत्यादि) में हेलमेट रहित/सहित,गाड़ी में नंबर हो/न हो,बिना काम के शहर में चौक बाजारों में संदिग्ध रूप से घूमते दिखें,तो तुरंत अपने नजदीकी थाना अध्यक्ष/ पुलिस पदाधिकारी/वरीय अधिकारी को सूचित करें.अगर आप (2-4 लोग एक साथ) ग्रुप में हैं तो उन्हें तत्काल रोक कर भी हमें खबर कर सकते हैं.बस ये ध्यान रखें की किसी तरह की हिंसा ना हो,मोब लिंचिंग की घटना ना हो.किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में ना लें.यदि आप चाहे तो आपकी पहचान गुप्त भी रखी जाएगी और थाना का चक्कर भी नहीं लगाना होगा। जैसा की आप सभी जानते हैं की जिला पुलिस बल की जनसंख्या के अनुपातिक भारी कमी की वजह से हरेक जगह पुलिस हमेशा उपलब्ध नहीं हो सकती.मगर आपकी सजगता से इस तरह के क्राइम बेशक रुक सकते हैं.एक जागरूक समाज में पुलिसिंग स्वत:बहुत अच्छी हो जाती है.अत:एक अच्छे और सतर्क नागरिक का फ़र्ज़ निभाएं, ससमय पुलिस को सूचना दें,ऐसे अपराध पर लगाम लगाने में हमें सहयोग करें. घटना को रोकने वाले ऐसे गुड सिटीजन्स का किशनगंज पुलिस की तरफ से सम्मान किया जायेगा.बताते चलें कि सावन महीने की पहली सोमवारी के दिन ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला चौक के समीप रामजानकी मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंची एक स्थानीय महिला के गले से चेन छीनकर भागने का प्रयास कर रहे बाइक सवार अपराधी को अपनी सूझबूझ और बहादुरी के दम पर बद्री अग्रवाल उर्फ़ बबलू ने अन्य सहयोगियों ने धर दबोचा था।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि आज की घटना होने से रोकने वाले ठाकुरगंज के बद्री अग्रवाल ‘बबलू’ एवं उनके सहयोगी युवक को उनके प्रशंसनीय कार्य के हमारे आगामी ठाकुरगंज थाना विजिट कार्यक्रम पर हमारे द्वारा पांच हजार नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा,वही किशनगंज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइये एक कोशिश करें,अपने शहर और गाँव में अवांछित तत्वों पर निगाह रखें,पुलिस को ससमय सूचना दें,क्राइम-फ्री समाज और किशनगंज जिला अपराध मुक्त बनाने में पुलिस-प्रशासन की मदद करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!