Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पीएचसी बहादुरगंज का किया निरीक्षण

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज के अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। कहीं भी फिनाईल अथवा ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहादुरगंज को परिसर की साफ-सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग का उपयोग करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान देखी गई कई अनियमितता:-

  • निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर डस्टबिन का रख-रखाव सहीं नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहादुरगंज को उपयोग किये जाने वाले डस्टबिनों को कलर कोटेड / पॉलिथिन लगाकर सुव्यवस्थित तरीके से निर्धारित स्थल पर रखने का निदेश दिया गया।
  • प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज के ड्रेसिंग रूम ( मरहम पट्टी कक्ष ) के पास वेतरतीब तरीके से मोटर साईकिल रखा पाया गया, जिसे हटाकर ड्रेसिंग रूम को ठीक तरीके से संचालित करने का निदेश दिया गया।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज के एक्स-रे कक्ष के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि काफी लंबी अवधि से एक भी एक्स-रे नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस संदर्भ में कई बिन्दुओं पर चिकित्सा प्रभारी बहादुरगंज से विमर्श के दौरान असंतोषजनक उत्तर पाया गया।
  • अस्पताल में मरीजों के कमरों के निरीक्षण के क्रम में किसी भी वार्ड में मरीजों के बेड पर चादर नहीं देखा गया जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग रंगों के चादरों के इस्तेमाल करने का निदेश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सरकार के निर्देश का अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
  • प्रसव वार्ड में रोगी के भोजन के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि मरीजों को भोजन सही तरीके से व समय पर नहीं दिया जाता है और न ही मेनू तालिका उपलब्ध पाया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रोगी को मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने तथा सुलभ प्रदर्श हेतु मेनू तालिका लगाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
  • रक्त जाँच कक्ष में संधारित पंजी की जाँच की गई अपराह्न 03:00 बजे तक एक भी लाभार्थि रक्त जॉच हेतु उपस्थित नहीं हुए थे। इस संबंध में लेब टेकनिशियन को रक्त की जाँच सही तरीके से कराने का निर्देश दिया गया।
  • इसके साथ दंत चिकित्सक के कक्ष का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि दन्त चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन मरीजों को नहीं देखा जाता है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दंत चिकित्सक को नियमित रूप से मरीजों को देखने का निदेश दिया गया।
  • जिला पदाधिकारी द्वारा दवा भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया गया। दवा भण्डार पंजी के अवलोकन के क्रम में सभी महत्वपूर्ण दवा की प्रविष्टि भण्डार पंजी में नहीं पाई गयी। भण्डार गृह में काटुन में दवा रखा हुआ था जिसे भण्डार पंजी में प्रविष्टि नहीं की गई थी, इसके लिए फार्मासिस्ट संतोष कुमार झा को भण्डार पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही भण्डार पंजी अद्यतन करने तक इनके वेतन को अवरूद्ध रखने हेतु सिविल सर्जन, किशनगंज को निदेशित किया गया।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में उपलब्ध एम्बुलेंस व्यवस्था भी सही नहीं पायी गयी। साथ ही आमजनों द्वारा सूचना दी गई कि रात्रि में रोगीयों को लाने में वहाँ के कर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं की जाती है। इसके अलावा अन्य कई व्यवस्था अनियमित पायी गई तथा आमजनों द्वारा भी शिकायत की गई।

इस निमित्त पायी गयीं अव्यवस्था के लिए यशवंत कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बहादुरगंज-सह-टेढ़ागाछ को सिविल सर्जन के माध्यम से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहादुरगंज से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में कुव्यवस्था के लिए स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!