Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में अब तक 8.93 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

Oct 21, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

देश के साथ किशनगंज जिला के लिए भी गुरुवार का दिन गौरवमयी रहा। जहां देश में 100 करोड़ लोगों को कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया गया। वहीं जिला में 8.93 लाख लोगों को अब तक कोविड टीका दिया गया। यह जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एवं आम लोग भी अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। टीकाकरण के इस सफर पर वीडियो जारी करते हुए जिला के लोगों का मनोबल और उत्साह बढ़ाया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अथक प्रयास के बदौलत टीकाकरण को लेकर सामुदायिक भ्रांतियां दूर करने में सफलता मिली। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका, शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधि और सहयोगी संस्थाओं के साथ आमजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लगातार महाभियान चलाकर अब तक 8.93 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 7.23 लाख लोगों को प्रथम डोज एवं 1.70 लाख लोगों को दूसरे डोज का टीका दिया गया है। जल्द ही जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण हो जाएगा। सिविल सर्जन डा. श्रीनंदन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अभी भी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। आज की सफलता के पीछे जिले के नेक दिल इंसान और बेहतरीन चिकित्सक डा. रफत हुसैन के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। कोरोना की इस जंग में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने स्वयं का बलिदान कर दिया। उस आपात स्थिति में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए जिलेवासी हमेशा याद रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!