सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
गुरुवार को किशनगंज जिले में एक महीने के बाद पहला कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट एलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के कर्मी द्वारा पीड़ित के घर के आस-पास जाकर पूछताछ की गयी है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि लोगों को घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क से अपने मुंह एवं नाक को ढके ताकि ड्रापलेट्स द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। शारीरिक दूरी के नियम के तहत एक दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बनाए रखें। सभी लोग एक निश्चित अंतराल के बाद अपने हाथों की सफाई के लिए साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। जिससे कि हाथों के माध्यम से फैलने वाले कोरोना वायरस को वहीं रोका जा सके।
कोरोना महामारी के इस दौर में इंसान को जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत हैं। वैश्विक महामारी ने हमें अपनी खान-पान की आदतें व स्वच्छता संबंधी मामलों पर विशेष ध्यान देने के लिए विवश कर दिया है। अब तक ये स्पष्ट हो चुका है कि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता के विकास में हमारा दैनिक खान-पान खास महत्वपूर्ण है।
जिला में संक्रमित मरीज मिलने के कारण कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला के सभी सातों प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को प्रतिदिन 150 कोरोना जांच करने को कहा गया है। वहीं सभी पीएचसी प्रभारी को संक्रमण के मद्देनजर सतर्क व तैयार रहने को कहा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभिभावक को चाहिए कि अपने साथ 12 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को टीका देकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
