Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में चार दिवसीय अभियान के तीसरे दिन भी 4 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में मैट्रिक परीक्षा से पूर्व अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष अभियान के तीसरे दिन 4 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना का टीका लेने वालों में 15 से 18 साल के किशोरों की भागीदारी अधिक देखी गयी। गौरतलब है कि 15 फरवरी से पूर्व जिले में अधिक से अधिक किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में 07 व 08 फरवरी और 10 व 12 फरवरी को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है।

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। बीते जनवरी माह में जहां जिले में संक्रमण का तीव्र प्रसार देखा गया। वहीं आज नए संक्रमण के मामले नही आया है वर्तमान में महज 13 संक्रमित व्यक्ति हैं। इधर कोरोना को लेकर जारी प्रतिबंधों में भी काफी हद तक छूट दी जा चुकी है। कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय व कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किये जाने का आदेश दिया गया है। जारी प्रतिबंधों में दिये गये छूट के बाद संक्रमण के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जरूरी एहतियाती उपायों पर विचार के लिये सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। अभियान के तीसरे दिन जिले में कुल 4 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पहले दिन संचालित अभियान के क्रम में 1367 लोगों को टीका का पहला, 2288 लोगों को टीका का दूसरा व 271 लोगों को टीका का प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया गया। तीसरे दिन टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के किशोर कोरोना टीकाकरण को लेकर बेहद उत्साहित है। 35 फीसदी से अधिक किशोरों का हो चुका टीकाकरण सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जनवरी माह के पहले सप्ताह से जिले में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित लक्ष्य 1.46 लाख की तुलना में 55 हजार किशोरों का टीकाकरण हो चुका है। शुरूआती दौर में टीका लेने वाले कुल 4726 किशोर दूसरे डोज भी दिया जा चुका हैं। लिहाजा किशोरों के शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में मैट्रिक परीक्षा से पूर्व अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। हर मोर्चे पर सतर्क व सावधान रहने की जरूरत सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि फरवरी माह में अब तक संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके हमें हर एक मोर्चे पर सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच व टीकाकरण के मामले हमें किसी तरह की लापरवाही से बचना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक प्रखंड वार जांच व टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि जारी प्रतिबंधों में भले छूट दे दी गयी हो। लेकिन संक्रमण की संभावित खतरों को देखते हुए बचाव संबंधी जरूरी उपायों पर अमल करना जरूरी है।

स्कूल व कोचिंग प्रबंधन को अपनाना होगा जिम्मेदार रवैया – सिविल सर्जन।

डॉ कौशल किशोर ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिये हमें जिम्मेदार रवैया अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये हमारी मेहनत का अब असर दिखने लगा है। लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिये आगे आ रहे हैं। उन्होंने स्कूल व कोचिंग संचालकों को बच्चों को नियमित रूप से मास्क के उपयोग व शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित करने की अपील की। शत प्रतिशत टीकाकरण प्राथमिकता जिला पदाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश ने कहा कि रोग संबंधी किसी तरह लक्षण दिखने पर प्राथमिकता के आाधार पर जांच कराना जरूरी है। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण को जरूरी बताते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के मामले में जिला निरंतर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर है। अब तक 9.65 लाख लोगों को टीका का पहला व 7.12 लाख लोगों को टीका की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है।तथा 9 हजार लोगोंउ को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है उन्होंने वंचित इलाकों में सघन अभियान संचालित कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के प्रति विभागीय प्रतिबद्धता जाहिर की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!