बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में पंचायत चुनाव सात चरण में होंगे। इस जिला में 20 अक्टूबर से लेकर आठ दिसंबर तक चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो गया है। राज्य में कुल 11 चरणों में चुनाव होना है। इस हिसाब से किशनगंज जिला में पंचायत चुनाव चौथे चरण से शुरू होकर 10 वें चरण में समाप्त होगा। इसके अंतर्गत किशनगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर को चौथा चरण, टेढ़ागाछ प्रखंड में 24 अक्टूबर को पांचवां चरण, दिघलबैंक प्रखंड में 03 नवंबर को छठा चरण, बहादुरगंज प्रखंड में 15 नवंबर को सातवां चरण, ठाकुरगंज प्रखंड में 24 नवंबर को आठवां चरण, पोठिया प्रखंड में 29 नवंबर को नौवां चरण और कोचाधामन प्रखंड में 08 दिसंबर को दसवें चरण में चुनाव होगा।
पहली बार ईवीएम से होगा चुनाव:-
पंचायत चुनाव में पहली बार एमटू ईवीएम से चुनाव होगा। बैलेट बाक्स का भी प्रयोग होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छह पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना है। साथ ही मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए एमटू ईवीएम से चुनाव होने हैं। सरपंच के 125 और पंच के 1755 पदों के बैलेट पेपर से चुनाव होगा। मुखिया के 125, पंचायत समिति सदस्य के 174, ग्राम पंचायत सदस्य के 1755 और जिला परिषद के 18 पद के लिए ईवीएम से चुनाव कराए जाएंगे।
चुनाव के लिए सूचना प्रकाशन की तिथि निर्धारित:-
पंचायत चुनाव के लिए सूचना प्रकाशन की तिथि निर्धारित कर दिए गए। इनमें चौथे चरण के लिए 24 सितंबर, पांचवें चरण 29 सितंबर, छठे चरण 4 अक्टूबर, सातवें चरण के लिए 18 अक्टूबर, आठवें चरण के लिए 20 अक्टूबर, नौवे चरण के लिए 22 अक्टूबर, दसवें चरण के लिए 25 अक्टूबर हैं। नाम निर्देशन की प्रारंभिक तिथि चौथे चरण के लिए 25 सितंबर, पांचवें चरण के लिए 30 सितंबर, छठे चरण के लिए 05 अक्टूबर, सातवें चरण के लिए 19 अक्टूबर, आठवें चरण के लिए 21 अक्टूबर, नवमें चरण के लिए 23 अक्टूबर और दसवें चरण के लिए 26 अक्टूबर है। जबकि मतगणना की तिथि चौथे चरण के लिए 22 से लेकर 23 अक्टूबर, पांचवें चरण के लिए 26 से 27 अक्टूबर, छठे चरण के लिए 13 नवंबर से 14 नवंबर, सातवें चरण के लिए 17 से 18 नवंबर, आठवें चरण के लिए 26 से 27 नवंबर, नवमें चरण के लिए एक दिसंबर से दो दिसंबर तथा दसवें चरण के लिए 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है।