बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
डीएम के हाथों पोठिया के दो बीएलओ सम्मानित हुए। जिला मुख्यालय में मंगलवार को मतदाता दिवस के अवसर पर पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के बीएलओ अनिमेष कुमार वर्मा तथा बुधरा पंचायत के बीएलओ नसीम रियाज सम्मानित हुए। इस मौके पर दोनों बीएलओ प्रशस्ति पत्र पाकर प्रसन्न हो उठे। दोनों बीएलओ को मतदाता सूची में उत्कृष्ट कार्यों के लिए तथा सही तरीके से बूथ स्तर पर मतदाता सूची का सही तरीके से कार्यों को संपन्न करने के लिए यह प्रशस्ति पत्र दिया गया। बीएलओ अनिमेष कुमार वर्मा रायपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुमनिया बूथ संख्या 139 में तो बीएलओ नसीम रियाज पोठिया कन्या विद्यालय बूथ संख्या 97 में पदस्तापित हैं। प्रशस्ति पत्र लेने के बाद बीएलओ अनिमेष कुमार वर्मा ने बताया कि डीएम के हाथों सम्मान पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान डीएम, एसपी, एडीएम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में उन्हें प्रशस्ति पत्र मिला। आगे वे बीएलओ का कार्य और भी अच्छे से करने का प्रयास करते रहेंगे। प्रशस्ति पत्र मिलने से उनका मनोबल ऊंचा हुआ है।