Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज डीएम से मिले बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, कटाव समेत कई समस्स्याओं से कराया अवगत।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

बहादुरगंज से आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमिन के विधायक अंजार नईमी ने आज किशनगंज जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विशेषकर क्षेत्र की नदी कटाव की समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिस पर जिलापदाधिकारी ने जल्द ही फिलवक़त फ्लड फाइडीग का काम कराने की बात कही।

विधायक अंजार नईमी ने कहा की प्रत्येक वर्ष नेपाल की तराई क्षेत्र में भरी बारिश से क्षेत्र में जल प्रलय के कारण दर्जनों गांव नदी के ज़द में आ जाते हैं और सैंकडों घर नदी में समा जाते है, जिस पर जिला पदाधिकारी किशनगंज ने भी दुख वयक्त किया और आगामी वर्ष इस पर ठोस कार्य करने का भरोसा दिलाया। साथ ही अंजार नईमी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या से अवगत कराया और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की बात कही और ब्लॉक स्तर पर फैले भरष्टाचार को खतम करने पर चर्चा की जिस पर ज़िलापदाधिकारी ने कहा कि गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अंजार नईमी ने कहा बारिश का मौसम आ चुका है और बरसात के दिनों में सड़क भी पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो जाती है जिससे कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से टूट जाता है और लोगों को काफ़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है लिहाज़ा सड़कों की मरम्मती कार्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!