शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में किया मुलाकात। इस दौरान सांसद महोदय ने किशनगंज जिला के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी के साथ बैठक किया। इस मुलाक़ात के दौरान सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ से हो रही कटाव वाले क्षेत्रों में कटाव निरोधक कार्य, जिला में नए जनवितरण प्रणाली डीलर की बहाली, राष्ट्रीय राजमार्ग, खरखड़ी भेरभेरी एवं खरखड़ी में पुल निर्माण, पोठिया बाजार से चिचवाबाड़ी सड़क के चौड़ीकरण, किशनगंज जिला में बिजली की समस्या पर सुधारात्मक कार्य करवाने के अलावा नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद आजाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज शाखा की जमीन पर बांध निर्माण की समस्याओं पर भी बातचीत की।