सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज टाउन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डा. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से 21 नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने सूचना के आधार पर धरमगंज मोहल्ले से एक स्मैक तस्कर को दबोचा। इसी दौरान गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल में लगातार नशेड़ियो का फोन आने लगा। पुलिस ने बड़ी चालाकी से तस्कर से लाउडस्पीकर में फोन रिसीव कराया और कहा स्मैक लेने के लिए फोन कर रहे नशेड़ियो को बुलाओ। वहीं सबसे पहले तीन नशेड़ी डे मार्केट ओवरब्रिज पुल के नीचे स्मैक लेने पहुंचे थे, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। इसके बाद फोन कर रहे नशेड़ियों को अलग अलग जगहों पर स्मैक लेने के लिए बुलाया गया और एक-एक कर 21 नशेड़ी युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान 30 पुड़िया स्मैक भी बरामद किया गया।
वहीं नशेड़ी युवकों की गिरफ्तारी होते ही थाना में सफेदपोश पैरवीकारों का आना शुरू हो गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में कोई आनाकानी नहीं की और सभी को थाने के हाजत में बंद कर दिया। गिरफ्तार सभी युवक स्मैक के लत लगे हुए थे। गिरफ्तार धरमगंज का मो. शाकिर, मो. गुलजार, डुमरिया भट्टा का शंभु कुमार, कासीपुर का अनिकुल, ठाकुरबाड़ी का दुर्गा, लोहारपट्टी का फजरू रहमान, धरमगंज का अंसारूल व पानीबाग का शाहिल आलम शामिल है। इसके अलावे चिटु कुमार, राहुल, विक्की प्रमाणिक, करण, सुबोध व सरफराज सहित कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इन युवकों की काउंसिलिग भी करवाई जाएगी। इसमें ज्यादातर युवकों को स्मैक की लत लगी हुई है। यह कार्रवाई बस स्टैंड के पास, रूईधासा मैदान के पास, धरमगंज सहित कई स्थानों में की गई। वहीं कार्रवाई में दो अलग अलग टीम शामिल थे। पहली टीम सादे लिबास में जांच कर दूसरे टीम को सूचना दी। दूसरी टीम मौके पर पहुंच आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाई। वहीं पुलिस अब स्मैक बेचने वाले मुख्य गिरोह का पता लगा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर इन्हें किसके पास से स्मैक मिलता है। जांच में यह भी मामला प्रकाश में आया है कि स्मैक की डिलेवरी ज्यादातर बंगाल के दालकोला से की जाती है। वहीं से स्मैक की खेप किशनगंज पहुंचती है। कम उम्र के युवाओं को स्मैक की लत लगाई जाती है। इसका एक गिरोह शहर में सक्रिय है।
इस संबंध में एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि स्मैक नशे का सेवन करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसके लिए यह विशेष पुलिसिया कार्रवाई की गई और यह अभियान लगातार चलेगी। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।वहीं किशनगंज पुलिस की इस विशेष कार्रवाई करने के बनी टीम में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक शहनवाज खान, सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, राहुल कुमार शामिल थे। वहीं किशनगंज पुलिस के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इस कार्रवाई से नगर क्षेत्र के लोगों ने पुलिसिया अभियान की काफी सराहना की हैं
