शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का उद्भेदन किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा छापेमारी टीम गठित करने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद इस मामले में 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिनके पास से लुटे गए सामानों को भी बरामद किया गया, जिसमें एक महिला शराब तस्कर भी शामिल है। 24 अक्टूबर को नगर थाना के डुमरिया भट्टा स्थित सत्येंद्र झा के घर वारदात को अंजाम दिया गया था। इस बाबत थाने में मामला दर्ज किया गया। घटना का उद्भेदन करने के लिए एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। जिन्हें रहमत अंसारी, के निशानदेही पर सफलता मिली।
पुलिस ने सोनू साह, मोहन कुमार, पांडव, निशाल, संजय सहनी, और, मीना देवी जैसे कुख्यात शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की त्वरित कार्रवाई होने से पीड़ित परिवार राहत की सांस ली है। छापेमारी दल में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थाना प्रभारी सतीश कुमार हिमांशु, रामलाल भारती, विनोद कुमार, राहुल कुमार, टेक्निकल सेल के एक्सपर्ट कर्मी सुमित कुमार और प्रमोद कुमार छापेमारी दल में शामिल थे।