विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
टाउन थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर तीन अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर के साथ एक स्थानीय लाइनर को 40 पुरिया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें तीन तस्कर बंगाल के सिलिगुड़ी के रहने वाले है और एक तस्कर शहर के मोहिउद्दीनपूर के रहने वाला है। गिरफ्तार तस्करों में बंगाल के भक्तिनगर सिलिगुड़ी निवासी विश्वनाथ चक्रवर्ती के पास से 20 पुड़िया स्मैक, बंगाल के देशबंधु पारा सिलीगुड़ी निवासी कार्तिक कर्मकार के पास से 5 पुड़िया, न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी निवासी राजा रॉय के पास से 5 पुड़िया स्मैक व शहर के मोहिद्दीनपुर निवासी सोहेल अख्तर के पास से 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। कार्रवाई सदर थाने के एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पास एनएच 27 में की गई।
एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव को सूचना मिली थी कि शहर में नशीला पदार्थ स्मैक की डिलिवरी दी जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के द्वारा तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरान टीम को इनके स्टेशन के पास जमा होने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को दबोच लिया गया।एएलटीएफ प्रभारी व पुलिस टीम को देख चारों इधर उधर भागने लगें। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई तो इनके पास अलग अलग मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार तीनों अंतरराज्यीय तस्कर ट्रेन से किशनगंज पहुंचा था और स्टेशन के पास ही स्थानीय लाइनर से संपर्क कर शहर में भी किसी को स्मैक की डिलिवरी देने के फिराक में था। लेकिन पुलिस उससे पहले ही लाइनर समेत तीनों तस्करों को दबोच लिया।वहीं पुलिस चारों गिराफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। स्मैक कहां से लाया जा रहा था। स्मैक की डिलिवरी शहर में किसके पास दी जाने वाली थी। पुलिस के अनुसार स्मैक को बंगाल से लाकर किशनगंज में बेचा जा रहा था। वही गिरफ्तार तीनों स्मैक के अंतराज्यीय तस्कर सिलिगुड़ी से स्मैक लाकर शहर मे स्थानीय लाइनस सोहेल के माध्यम से डिलीवरी करता था सोहेल किशनगंज में स्मैक कारोबारियों से ऑर्डर लेकर सिलीगुड़ी के तस्करों को खबर देता था और सिलीगुड़ी से तस्कर ट्रेन से अपने साथ स्मैक लाकर शहर के विभिन्न स्मैक कारोबारियों को डिलीवरी देता था वहीं स्थानीय लाइनर को इसके बदले मोटी रकम मिलता था पूछताछ में पता चला है कि लंबे समय से बंगाल के तस्करों के साथ मिलकर शहर में स्मैक का धंधा चला रहा था।
वही गिरफ्तार चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें इन दिनों शहर में स्मैक का नशा बढ़ने से स्मैक कारोबारियों मे भी इजाफा हुआ है जिस कारण बंगाल के स्मैक तस्कर अब उनके स्थानीय ठिकाने पर ही स्मैक डिलीवरी कर देते हैं।वहीं पुछताछ मे गिरफ्तार तस्करों ने शहर के कई स्मैक कारोबारियों के नाम का खुलासा किया है जिसमें कई महिलाएं की नाम भी शामिल।वहीं अब पुलिस इन कारोबारियों तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है।
