सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज मंडलकारा में सजा भुगत रहे बंदी की मौत। वैशाली जिला निवासी बैजू सिंह को हाल के दिनों में ही बेनीपट्टी उपकारा से किशनगंज मंडलकारा किया गया था शिफ्ट। काराधीक्षक ने बंदी की मौत की पुष्टि की है।
किशनगंज जेल में बंद कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई। वह दुष्कर्म के मामले मे चार से जेल में बंद था। 24 जनवरी को बेनीपट्टी मधुबनी उपकारा से किशनगंज मंडल कारा शिफ्ट किया गया था। इसके दो दिन बाद ही कैदी की तबीयत खराब होने लगा तो कारा चिकित्सक द्वारा इलाज के उपरांत जांच करवाया। जांच के दौरान टाइइफाइड, लीवर इन्फेक्शन व हिमोग्लोबिन कमी होने की शिकायत मिली। इसके बाद चिकित्सक के द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। फिर 31 जनवरी को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उसे कारा अस्पताल में भर्ती किया गया। कैदी की 5 फरवरी की शाम तबीयत ज्यादा गंभीर हो जाने से कारा अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल मे इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।