शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज मद्य निषेद्ध विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब किया जब्त, महेशबतना के विक्की लाल साह स्कूटी के साथ गिरफ्तार, पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस घात लगाए बैठी हुई थी तभी एक आदमी स्कूटी लेकर रामपुर चेक पोस्ट पर आया पुलिस को उसपर सक हुआ और पुलिस उसकी तलाशी ली तभी वो आदमी (विक्की लाल साह) घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, उस समय तैनात पुलिस के जवान ने उसे धार दबोचा, ओर उसके पास से 40 बोतल शराब जब्त किये, और उसपर उचित कार्रवाई के लिए पुलिस थाना लेकर गए।
