बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को महिला हेल्पलाइन के जिला संरक्षण पदाधिकारी, किशनगंज पर जानलेवा हमला किया गया है। महिला हेल्पलाइन में पति-पत्नी के बीच के विवाद के निपटारा के एक मामले में आरोपित पति ने जिला संरक्षण पदाधिकारी के घर जाकर बुधवार को जानलेवा हमला किया। हमला के दौरान पदाधिकारी बाल-बाल बचे तो वहीं उनके भाई हमला के दौरान घायल हो गए। मामले में जिला संरक्षण पदाधिकारी शशि शर्मा की शिकायत पर सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जिला संरक्षण पदाधिकारी ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि दीपक चौधरी पिता विकास चौधरी डांगी बस्ती निवासी और उनकी पत्नी गुड़िया चौधरी के बीच विवाद का परामर्श हेल्पलाइन में उनके द्वारा किया जा रहा है। आरोपित पति दीपक के घर से मेरा घर 10 कदम की दूरी पर है। अपनी पत्नी को मेरे घर आते देख उसी समय दीपक चौधरी और तीन साथियों के साथ हाथ में लोहे का डंडा लेकर मेरे घर आए और दुर्व्यवहार कर मारपीट करने लगे। इस दौरान जान बचाकर अपने भाई मिन्टू सिंह जो अग्निशमन विभाग में कार्यरत हैं उन्हें फोन कर जल्दी आने के लिए बोला। मेरे भाई के आते ही दीपक चौधरी ने लोहे के रड से हत्या की नीयत से हमला कर दिया, जिससे मेरे भाई घायल हो गए। जिला संरक्षण पदाधिकारी के आवेदन पर टाउन थाना में मामला दर्ज कर आरोपित दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।