शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
किशनगंज के माननीय विधायक इजहारूल हुसैन ने शुन्यकाल के माध्यम से सरकार से किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के उच्च राज्य मार्ग NH27 रामगंज से पोठिया प्रखंड मुख्यालय होते हुए दामलबाड़ी – सिंघिया – बेलवा होते हुए किशनगंज मुख्यालय तक राज्य परिवहन बस का परिचालन करने की मांग की है।