सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के समीप एक टेम्पो मे छापेमारी कर 103 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। शराब तस्कर टेम्पो में तहखाना बनाकर विदेशी शराब छुपा कर ले जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। टीम के द्वारा ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया गया। तभी एक टेम्पो किशनगंज की ओर से आ रही थी, जिसमे कुछ यात्री सवार थे। टेम्पो को रोक कर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान टेम्पो से शराब की दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद टीम की सघन जांच में एक तहखाना पाया गया और उसके भीतर विदेशी शराब जब्त की गई। जिसके बाद टेम्पो को उत्पाद कर्मी कार्यालय लेकर पहुंची। वाहन से कुल 103 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गजेंद्र पासवान मधेपुरा के बिहारीगंज थाना अंतर्गत सरवनी कला का रहने वाला है। बंगाल के दलकोला से शराब किशनगंज, अररिया के रास्ते बिहारीगंज लेकर जा रहा था। आरोपी शराब ले जाकर शराब के सौकीन लोगों बेचा करता था। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सूसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया।
