सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 का चुनाव सोमवार को निर्धारित है। इसके लिए किशनगंज जिले में कुल सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही जिलाधिकारी और एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति किए। इसके उपरांत अपर जिला दंडाधिकारी ब्रजेश कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मजिस्ट्रेट और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में चार अप्रैल को सुबह आठ बजे से लेकर संध्या चार बजे तक होने वाले मतदान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। मतदान केंद्र में मोबाइल के साथ प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी स्केच पेन, जो मतपत्र के साथ दी जाती है, इसी का उपयोग करना है। मतदाता फोटो पहचान पत्र, निर्वाचक से संबंधित वैसे दस्तावेज जो फोटो युक्त हो, स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत पहचान पत्र ही मतदान के लिए आयोग द्वारा अधिसूचित दस्तावेज हैं। इनमें से किसी एक दस्तावेज का उपयोग मतदाता अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदान के दौरान करेंगे। सभी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल के साथ-साथ दंगा निरोधी दस्ता की प्रतिनियुक्त किए जा चुके हैं। जिला के सभी मतदान केंद्र सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बनाया गया है। कुल मतदाताओं की संख्या 2134 है। इसके अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य, नगरपालिका के वार्ड सदस्य, पदेन सदस्य (सांसद,विधायक, विधान पार्षद) मतदाता होते हैं। पूर्णिया- अररिया- किशनगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान चार अप्रैल को सुबह आठ बजे से लेकर संध्या चार बजे तक होगा। जबकि मतगणना सात अप्रैल को पूर्णिया में निर्धारित है।
निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिला में तीन सुपर जोन बनाए गए है। तदनुसार तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए है। सभी प्रखंड को एक जोन में बांटकर सातों जोन में एक एक जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 06456-225152 अधिष्ठापित किया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरूल शेख को नियंत्रण कक्ष का दायित्व सौपा गया है।