बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राज्यसभा सदस्य सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। कटिहार से सड़क मार्ग से किशनगंज पहुंचने पर उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बिहार सीमा पर खड़े होकर उनका स्वागत किया। विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, पंकज कुमार साहा सहित कई कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किए।
सुशील मोदी का काफिला दिवंगत भाजपा के पूर्व दिवंगत जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैध के शोक सभा में पहुंचे। वहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर शोकाकुल परिवार को सदस्यों को सांत्वना दिए। स्वर्गीय राजेश्वर वैद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए। साथ ही जिला स्थित शहरी क्षेत्र में कोविड संक्रमण से मौत होने वाले लोगों के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिले। इनमें स्व. रतिराम स्वर्णकार, स्व. कुणाल श्रीवास्तव , स्व. जुगनू सहा, स्व. प्रिस चौहान, स्व. पवन सेठिया, स्व. चंचल प्रसाद और स्व. सोनी प्रसाद के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए। वहीं कोरोना से मरने वाले स्व. कुणाल श्रीवास्तव के परिवार को मुआवजे की राशि के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। इसके बाद एमजीएम कालेज के निदेश डा. दिलीप जयसवाल सहित कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कालेज गेस्ट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बातचीत किए। इस दौरान मुख्य रूप से अररिया सांसद प्रदीप सिंह, पूर्णिया विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व सांसद तारकेश्वर सिंह, अशोक अग्रवाल, त्रिलोक चंद जैन, मनोज गट्टानी, राकेश कुमार, लक्ष्मी महतो, आलोक भगत, प्रफुल्ल रंजन, मनोज सिंह, हरिराम अग्रवाल, कुमार विशाल, पंकज कुमार, हरि किशोर साह, मिक्की साहा, अंकित कौशिक, मनीष जलान, विजय देव, अरविद मंडल, मयंक सिंह, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, जय किशन प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
