विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
रविवार की देर रात पूराना खगड़ा स्थित देव टोला में धान व्यवसायी के घर हुई डकैती कांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के कुछ सामान बरामद किया है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ में जुटी हुई है। गिरफ्तार दोनों अपराधी शमीमुद्दीन व नजीमुद्दीन बासबाड़ी महिनगांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के पूछताछ में जो मामले सामने आये हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लूट के सामानों की बरामदगी एवं आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए बंगाल से लेकर और कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। डकैती की घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी शंकर कुमार देव काफी भयभीत है। गृहस्वामी ने बताया कि अपराधियों ने घटना के बाद एक डेढ़ किमी तक पैदल गये जहां उनलोगों ने वाहन खड़ा किया था। ज्ञात हो की रविवार की देर रात अपराधियों ने बम, बंदूक व अन्य हथियारों लैस होकर पुराना खगड़ा स्थित देव बस्ती में धान व्यवसायी शंकर देव के घर 3 लाख रूपये कैश सहीत 10 लाख रूपये के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना के संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि वारदात में शामिल दो अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पुछताछ मे कई खुलासा हुआ है। ज्यादातर अपराधी बंगाल के है। पुलिस सोमवार की रात से ही बंगाल के कई ठीकानो मे छापेमारी की है जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।