बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देख किशनगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को 30 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब यह संख्या 75 हो चुकी है। लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए संक्रमण पर रोकथाम किए जा रहे हैं। कोविड संक्रमण के नियंत्रण व अनुश्रवण जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर पर एवं जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी हैं।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा है कि संक्रमण के तीसरे लहर से लड़ने के लिए आवश्यक है कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण हो। उन्होंने अधिकारियों को सेकेंड डोज को पूरा करते हुए कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया।कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव पर विराम लगाने के लिए सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बचाव ही कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर उपचार है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करने का अपील करते हुए संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं एवं मास्क पहनना जारी रखें। साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करें।