Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में मतगणना के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प पब्लिक ने पुलिस पर किया पथराव

Dec 1, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला मुख्यालय में मतगणना के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच भारी झड़प पब्लिक द्वारा जमकर पथराव किया गया। पोठिया प्रखंड के नौवें चरण में हुए मतदान के बाद आज जिला मुख्यालय पुलिस लाइन सह बजार समिती में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगना सुबह 8 बजे से ही शुरू कर दिया गया था, पुलिस और पब्लिक के बीच भारी झड़प हुई है। मतगना केंद्र के बाहर सड़क पर हर बार के तरह इस बार भी काफी भीड़ थी वही पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कुछ लोगों को समझने बुझाने के दौरान लाठी चार्ज किया गया, जिसपर पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प और तेज हुई और भीड़ द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मियों पर जबरदस्त पत्थर बाजी भी हुई काफी देर तक पुलिस और जनता के बीच यह पत्थर बाजी चली वही उपद्रवियों द्वारा मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार के पास तोरफ़ोर भी किया भारी पत्थर बाजी के बाद मौके पर पहुंच जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष हाथो माइक और साउंड सिस्टम के सहयोग लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस द्वारा बल का प्रयोग कर भीड़ को शांत कराया गया और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष बताए इस झड़प मे लगभग 5 से 7 पुलिस के जवान घायल हुए है, फिलहाल स्थिति काबू मे है और मतगनणा का काम चल रही है। कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो को देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!