बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत स्थित मरूआटोली गांव में नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ। मृतका के मायके वालों ने गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताते हुए सोमवार सुबह शव को सदर अस्पताल किशनगंज लाया और टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
परिजनों ने बताया कि हलीम चौक चपरासी टोला निवासी 19 वर्षीय चांदनी देवी की शादी मात्र तीन माह पूर्व मरूआटोली गांव निवासी सूरज पासवान के साथ हुई थी। सूरज दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। रविवार रात अचानक ससुराल वालों ने मायके वालों को चांदनी देवी के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले मरूआटोली गांव पहुंच गए और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। नतीजतन देर रात परिजन शव को लेकर मरूआटोली लौट गए। सोमवार सुबह अचानक मायके वालों की नजर चांदनी देवी के गले में काले गहरे निशान पर पड़ी। जिससे मायके वाले तरह तरह की आशंकाओं से घिर गए। चांदनी की गला घोंटकर हत्या की आशंका भी प्रबल हो गई। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मायके वालों की पहल पर शव को एक बार फिर से सदर अस्पताल लाया गया। टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव हो सकेगा।