बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के कदाचार मुक्त सफल संचालन के लिए गुरुवार को मोतीहारा तालुका स्थित जेएनवी सभागार में बैठक हुई। इसमें केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा संचालित करेंगे। जेएनवी प्राचार्य सतीश पाठक ने कहा कि जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी प्रकार की तैयारी निर्धारित समयानुसार कर लें। जेएनवी प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। इसके लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें नेशनल हाई स्कूल, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय, जीबीएम स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, मारवाड़ी कालेज, आरके साहा महिला कालेज, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी सकूल, बेथल मिशन स्कूल, मदरसा अंजुमन इस्लामिया, लाइन उर्दू मीडिल स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर को शामिल किया गया है। साथ ही इंटर हाई स्कूल, यूएचएस टेउसा, प्रताप मीडिल स्कूल, इंसान हाई स्कूल, यूएचएस चकलाघाट, यूएचएस गाछपाड़ा, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय और तौहिद एजुकेशन ट्रस्ट शामिल है।
10,405 परीक्षार्थी शामिल प्रवेस परीक्षा में:-
आगामी 11 अगस्त को होनेवाले जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के सात प्रखंडों से कुल 10405 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें सबसे अधिक ठाकुरगंज प्रखंड से 2020 परीक्षार्थी भाग लेंगे।वहीं बहादुरगंज प्रखंड से 1283 परीक्षार्थी, दिघलबैंक प्रखंड से 1431 परीक्षार्थी, किशनगंज प्रखंड से 1211 परीक्षार्थी, कोचाधामन प्रखंड से 1859 परीक्षार्थी, पोठिया प्रखंड से 1797 परीक्षार्थी तथा टेढ़ागाछ प्रखंड से 804 परीक्षार्थी कक्षा छठी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। इस विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठी में नामांकन के लिए कुल 80 सीट हैं। प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी, जो सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो छह और सात अगस्त को जरूरी कागजात के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में आकर सुधार करवा सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से प्राचार्य परमेश्वर झा, प्राचार्य डा. कुमारी प्रियंका, आलोक मिश्रा, प्रो. सुबोध यादव, प्राचार्य सुनीता कुमारी सहित कई केंद्राधीक्षक मौजूद थे।