शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज l
किशनगंज – रात्रि में अनुमंडल कार्यालय में चोरों के द्वारा उत्पात मचाया गया, जिसमें अनुमंडल कार्यालय के RTPS काउंटर का रेलिंग और कार्यालय के पीछे जमा लोहा को लेकर चोरों के द्वारा ठेला पर लादकर लें जा रहा था, पुलिस गश्तीदल को देखते ही चोर ठेला छोड़कर फ़रार हो गया l अनुमंडल कार्यालय के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है l