सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद साहब की कोशिश रंग लाई और रेल मंत्रालय से सांसद जी की किशनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी (Escalator) और इलेक्ट्रिक लिफ्टों की मांग पूरी हुई।
आज किशनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी और लिफ्टों का उदघाटन माननीय सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद द्वारा किया गया। कटिहार रेल मंडल के DRM साहब सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।