बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
खगड़िया जिले के मानसी से इलाज के लिए किशनगंज आई परिजनों के साथ एक वर्षीय बच्ची का रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकाने पर उसकी तलाश की। ढूंढ़ निकालने में नाकाम रहने के बाद मामले में बच्चे की मां खगड़िया मानसी सैदपूर निवासी कल्पना देवी के लिखित शिकायत पर रेल थाना में बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। जांच में पाया गया कि दो युवकों ने बच्ची सृष्टि का अपहरण कर लिया है। मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस दोनों युवक की तलाश में जुट गई है। वहीं गायब बच्ची सृष्टि की मां कल्पना देवी पति देशराज साह ने बताया कि वह 26 सितंबर को अपनी मां व बेटी सृष्टि के साथ इलाज के लिए मानसी, खगड़िया से किशनगंज आयी थी। इलाज के बाद 28 सितंबर को वह घर वापस जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म संख्या दो पर महानंदा एक्सप्रेस के आने का इंतजार करने लगी। जबकि सृष्टि प्लेटफार्म पर खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और खुद को खगड़िया निवासी बताकर मेलजोल बढ़ाने लगा। कुछ ही देर में कल्पना देवी युवक के लच्छेदार बातों की जाल में फंस गई। इस बीच युवक सृष्टि को गोद में उठाकर बिस्किट दिलाने के बहाने निकट स्थित टी स्टाल पर ले गया। इस दौरान कल्पना देवी अपनी मां के साथ बातचीत में व्यस्त थी। जिसका फायदा उठाकर युवक बच्ची को लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद भी जब युवक सृष्टि को लेकर वापस नहीं लौटा तो कल्पना देवी को चिता सताने लगी। उसने सृष्टि की खोज में स्टेशन का कोना कोना छान मारा लेकिन उसे ढूंढ निकालने में नाकाम रही। वहीं रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत बच्ची की मां के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा
