बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार को किशनगंज जिले में रेल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मानव तस्करी के दौरान बैंगलोर ले जाए जा रहे पांच बच्चे को किशनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। बरामद सभी बच्चे अररिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। मामले के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पुलिस सभी बच्चों से उनके स्वजनों व घर का पता के बारे पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक रेल पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।