शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन के माध्यम से किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी सड़कें विशेषकर वार्ड नंबर 2, 5, 9, 11, 12, 14,19, 20, 21 एवं 33 में जर्जर स्थिति रहने के कारण शहर के अंदर यातायात बाधित रहता है तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं सरकार से सभी सड़कों को जल्द से जल्द निर्माण करवाने की मांग किया है।
विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन में शून्यकाल के माध्यम से सरकार से समस्त बिहार के STET परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र निर्गत कर अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।