Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के कई बंग भाषी मोहल्लों में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा काफी उत्साह के साथ मनाया बंगला नववर्ष।

Apr 15, 2023 #पर्व

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

शहर के कई बंग भाषी मोहल्लों में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा बंगला नववर्ष (पोयला बैशाख) काफी उत्साह के साथ मनाया। बंगला संप्रदाय के लोग इस मौके पर पर शनिवार की सुबह अस्नान कर स्थानीय मंदिरों सहित अन्य देवी-देवता के मंदिर में माथा टेकते एवं पूजा-अर्चना करते नजर आए। बांग्ला समुदाय के लोग नए परिधानों से सुसज्जित होकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। लोग बंगला नववर्ष की शुभकामनाएं भी अपने सगे-संबंधी को विभिन्न माध्यम से दे रहे हैं।

शनिवार को बंगला पंचांग भी बांग्ला समुदाय के लोगों द्वारा खरीदा गया तथा नए पंचांग के अनुसार बंगला नववर्ष की शुरुआत भी शनिवार से की गई। इस अवसर पर बंगाली समुदाय के लोगों की भीड़ लाइन बुढ़ी काली मंदिर में रही। वहीं कई बंगभाषी पाड़ा में पोईला बैशाख के अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। पहला बैशाख के अवसर पर बंगाली समुदाय के लोगो द्वारा अपने दुकान व प्रतिष्ठान की पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं जानकार बताते हैं कि पोयला बैशाख के दिन नए कारोबार की शुरुआत करने से प्रतिष्ठान की अच्छी शुरुआत होती है तथा माता लक्ष्मी व गणेश जी की दया दृष्टि और कृपा सालों भर बरसती रहती है। इस तिथि को शुभ माना जाता है। तथा सभी तरह के शुभ कार्य इसी दिन से आरंभ किए जाते है। घरों में पूजा-अर्चना के पश्चात लजीज व्यंजन बनाए जाते है। जिसे परिवार के सभी सदस्य मिल जुलकर ग्रहण कर नए साल की शुरुआत करते है। वहीं शहर के खासकर लाइन पारा, मिलनपल्ली, सुभाषपल्ली, डूमरिया व नेपालगढ कॉलोनी में सबसे अधिक बंगाली समुदाय लोगों की आबादी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!