सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल किशनगंज के सामने निर्माणाधीन 50 बेड प्री फैब्रिकेट अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 बेड का भवन सदर अस्पताल के सामने निर्माणाधीन है। इसमें निर्माण कार्य बीएमआईसीएल के द्वारा करवाया जा रहा है।

निरीक्षण के क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कार्यकारी एजेंसी के अभियंता से गुणवत्ता व क्यूमानक की जांच हेतु कहा। प्रथम दृष्टया जिलाधिकारी के निरीक्षण में मानक अनुरूप सामग्री में कमी परिलक्षित होने पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करवाने का सख्त निर्देश दिए गए है। बता दें कि पिछले दिनों विभाग स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा उक्त निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया गया था।
