बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को किशनगंज के एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने अपने कार्यालय में नागरिक एकता मंच के सदस्यों और किशनगंज के व्यापारिक वर्ग के साथ अलग-अलग बैठक की। इस दौरान व्यवसायी एवं शहर के गणमान्य लोगों ने मूलभूत समस्या एसपी के समक्ष रखी और समाधान की मांग की। इसमें मुख्य रूप से शहर में जाम की समस्या, युवाओं में ड्राई नशा के बढ़ते प्रचलन और आपसी सदभाव पर चर्चा हुई।
पहली बैठक में एसपी नागरिक एकता मंच के सदस्यों रूबरू हुए। सदस्यों ने शहर में लगने वाली जाम की समस्या से अवगत कराया। साथ ही सदस्यों ने शहर में युवा पीढ़ी मे ड्राई नशा के बढ़ते चलन को एसपी के समक्ष रखा। साथ ही कई समस्या को भी एसपी के समक्ष रखा। नागरिक एकता मंच के सदस्यों के सभी समस्याओं को एसपी ने सुनकर समाधान की बात कही। एसपी ने समय-समय पर फीडबैक देने की बात कही। एसपी ने बताया किशनगंज आपसी भाईचारा के लिए पूरे देश में मिसाल है। यह आगे भी कायम रहे इसको बरकरार रखने के लिए सदस्यों को निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी बैठक किशनगंज के व्यापारिक वर्ग के साथ अपने कार्यालय में आयोजित की। व्यापारिक वर्ग के समस्याओं को एसपी ने सुना। व्यापारिक वर्ग के सदस्यों ने एसपी से कहा शहर में प्रतिबंधित जुगाड़ वाहनों पर रोक लगाने, बाजार में जाम से छुटकारा के लिए पार्किंग की व्यवस्था जगह जगह करने सहित शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने की अपील की। व्यापारिक वर्ग ने कहा शहर में जाम के कारण बाजार में काफी असर पड़ता है जिस कारण शहर में वनवे नियम सख्ती से पालन करने की बात कही। एसपी ने शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर एसडीपीओ को कई निर्देश दिया और कहा नगर परिषद के एक्सक्यूटिव से मिलकर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा सोशल मीडिया के जरिए भाईचारगी न बिगड़े इसका ध्यान सभी को रखना है। अनर्गल पोस्ट होने पर अविलंब इसकी सूचना मुझे दें। बैठक में त्रिलोक चंद जैन, मनीष जलान, मिक्की साह, अजित सिंह, अमित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनीष दफ्तरी, श्रवण सिंह, हरजीत सिंह, गुड्डू सरफराज, मुकेश जैन, उत्तम मित्तल, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष एसके हिमांशु मौजूद थे।