• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सांसद जावेद आजाद ने किया प्रखंड का दौरा, पदाधिकारियों के साथ बैठकर की समीक्षा बैठक

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ:- किशनगंज सांसद डॉ जावेद अजाद ने को टेढ़ागाछ प्रखंड का दौरा किया। साथ ही विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ हीं साथ प्रखंड क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया। किशनगंज सांसद ने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मेरी प्रथम प्राथमिकता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाढ़ व कटाव से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण तय सीमा के अंदर कराया जाएगा। वहीं जहां-जहां उप स्वास्थ्य केंद्र बंद है, उसे जल्द चालू कराया जाएगा तथा रेतुआ व कनकई नदी पर जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू किया जाएगा, साथ हीं साथ लाभुकों को वृद्धा पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ समय पर मुहैया कराने की बात कही है।

बताते चलें कि सांसद ने प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। सांसद ने चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया घाट पुल निर्माण को लेकर स्थल निरक्षण किया। वहीं खनियाबाद पंचायत अंतर्गत गोरिया नदी स्थित सौला घाट पर पुल निर्माण को लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने सांसद महोदय को आवेदन सौंपा और गोरिया धार पर बरसात से पहले पुल निर्माण कराने की मांग की है। वहीं सांसद के तरफ से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पुल निर्माण कराने का भरोसा दिलाया है। बताते चलें कि लंबे समय से यहां के ग्रामीण पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, पर आज तक ग्रामीणों को पुल नसीब नहीं हुआ है। सांसद महोदय के आश्वासन पर आशा की किरण जगी है। वहीं समिक्षात्मक बैठक में बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ अजय चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, पूर्व जिला परिषद शौकत अली, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, डॉ हसनैन, मुखिया शहजाद, मुखिया प्रतिनिधि सबदर हंसारी, मंजर आलम, निजामुद्दीन, शाह आलम, महेश ठाकुर, नाकीर आलम, तारिक अनवर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *