सारस न्यूज, वेब डेस्क।
माननीय किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से मिलकर किशनगंज में AIIMS की मांग की है। गौरतलब है कि सीमांचल में स्वास्थ्य सेवा और सुविधाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से उच्च गुणवत्ता वाली अस्पताल के तौर पर किशनगंज में AIIMS निर्माण से सीमांचल क्षेत्र के अंतर्गत किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जिलों सहित पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों के केंद्र में किशनगंज में AIIMS निर्माण से लगभग 10 जिलों के गरीब एवं गंभीर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
किशनगंज में भूमिगत जल के सैंपल जांच रिर्पोट में यूरेनियम और आर्सेनिक जैसे विषेले तत्वों की उपलब्धता पर सांसद जी चिंता जताते हुए किशनगंज में AIIMS और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को सदन में प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
