शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की दी सौगात, एकसाथ आधे दर्जन गेपिंग पुल पुलिया का किया शिलान्यास, AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के विधायक अंजार नईमी में हुए शामिल, प्रखंड के लोहागारा से जनता हाट को जोड़ने वाली सड़क पर दुलाली, नवाब जागीर, नसीमगंज भोरादह, बिशनपुर से लोचा को जोड़ने वाली सड़क पर बनने वाली पुलियों का किया शिलान्यास किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद एवं AIMIM के विधायक अंजार नईमी ने शिलान्यास किया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।