सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज- सुखानी थाना पुलिस ने 41 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ कर भेजा जेल, अपराधी कादोगांव का रहने वाला है। गिरफ्तार कोराबारी का नाम अर्जुन सहनी है।
सुखानी पुलिस ने बीते शुक्रवार को 12 लीटर 300 मिलीलीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।जब्त शराब की 41 बोतलें 300 मिलीलीटर की बताई जा रही है। आरोपी का नाम अर्जुन सहनी पिता मनोज सहनी साकिन कादोगांव थाना सुखानी है।गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस सम्बंध में सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को तातपौआ पंचायत के जेपी भट्ठा के समीप उक्त आरोपी बाइक पर नेपाली शराब को तस्करी की नीयत से ले जा रहा था।जिसपर पुलिस को संदेह होने पर उसे रोका,लेकिन बाइक चालक और तेज़ी से भागने लगा।इसी बीच पुलिस ने खदेड़ कर आरोपी को पकड़ा तथा तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 लीटर 300 मिलीलीटर नेपाली शराब 300 मिलीलीटर की 41 बोतलों में बरामद हुई।इसके बाद पुलिस ने तुरंत उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक को भी जब्त कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी पर उत्पाद एवम मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
