शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज स्थित नेहरु कॉलेज के कुलपति पूर्णिया विश्वविद्यालय का दौरा किया है। अपने इस दौरे के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव ने पूरे कैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल जमीर आलम के साथ उन्होंने कोरोना काल के बाद एकेडमिक कैलेंडर को नियमित करने को लेकर चर्चा की है। बातचीत के दौरान प्रिंसिपल ने कॉलेज में टीचिंग स्टाफ की कमी को दूर करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की मांग की है। जिस पर वीसी ने जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलेज के टीचिंग औऱ नॉन टीचिंग स्टाफ साथ रहे। जिनमें परवेज आलम, सुशील प्रसाद, एजाज आलम, मो ऊर्फी और मो नईमुद्दीन शामिल हैं।
