शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज दौरे पर आए बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को किशनगंज जिले के किसानों के जन समस्याओं के निवारण के संबंध में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि किशनगंज जिला बिहार में चाय,अनानास का पहला जिला है जहां किसान को खाद की आपूर्ति नहीं मिलती है। जिसके कारण पंचायत द्वारा कृषि सलाहकार से चाय बागान मालिक की जांच कर ससमय खाद दिलाने की मांग की गई है एवं किशनगंज जिले में अनानास प्रो सेसिंग पलट सरकार द्वारा लगवाया जाए। यहां मक्के की खेती अधिक मात्रा में होती है जिसे पैक्स में खरीद धान, गेहूं के तर्ज पर करवाने की मांग की गई है। प्रत्येक पंचायत पैक्स में खाद बिक्री का आदेश दिया जाए जिससे किसान को खाद खरीद के लिए प्रखंड या जिला नहीं जाना पड़े। मक्का का बीज भी सरकार के द्वारा अनुदान पर गेहूं, तिलहन, पाट के तर्ज पर दिया जाए।
ममठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट की भी खेती की जाती है जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है इसे अनुदान की श्रेणी में रखने की मांग इन सारी मांगों को लेकर कृषि मंत्री को किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ज्ञापन सौंपा।